Skip to main content

Posts

Showing posts from 2012

बुरा स्वप्न

आँखों की पुतली में हरकत  एक आस  शायद अभी खुलेंगी आँखें  और हम पुनः जुट जाएंगे इशारों को  समझने में  लेकिन  पलकें मूँद गयी  स्थिर हो गयी पुतलियाँ  धडकनें थम गयी  चेहरे पर असीम शान्ति  हथेलियों की गर्माहट घटने लगी  क्षण भर में  बर्फ हो गयी हथेलियाँ  हर तरफ सिसकियाँ  लेकिन मैं गुम थी  विचारों के  उथल पुथल में - मृत्यु इतनी शीतल है  फिर  गर्म - खारे पानी का ये सैलाब क्यों  जब मृत्यु इतनी शांत है  फिर क्यों जूझना  भावनाओं के तूफ़ान से  मृत्यु तो सबसे बड़ा सच है  फिर झूठी ज़िन्दगी से मोह क्यों ??     © 2008-09 सर्वाधिकार सुरक्षित!

मैनेज करने का गुण

हमारे देश में ज़्यादातर महिलाओं को मैनज करने में महारत हासिल है. चाहे गाँव हो या शहर, रसोई हो या घर हर जगह उनका  मैनजमेंट सफल होता है.   कल  ही हमारी कामवाली बता रही थी की कैसे बड़ी बेटी के जन्म के  समय उसके पास खाने क लिए कुछ नहीं होता था बावजूद इसके वो पल गयी और आज वो तेरह साल की है, ये भी तो एक तरह का मैनेज करना ही है .   कुछ ऐसा ही  दिल्ली  मेट्रो में भी देखने को मिलता है खासतौर पर महिलाओं क डब्बे में, हमें लगता है मैनेज करने का उस से बड़ा उदाहरण कोई हो नहीं सकता. डिब्बे में तिल रखने की जगह नहीं होती पर धन्य है इस कोच में सफ़र करने वाली महिलाएं पैर रखने की जगह बना ही लेती है और फिर अगले स्टेशन पर और महिलाओं के अन्दर आने का रास्ता भी बना लेती है. भले अन्दर एयर कंडीशंड कोच में भी घुटन होने लगे... खुशबु और बदबू के मिले जुले स्वरुप से उबकाई आने लगे , लेकिन मैनेज करने में कोई कमी नहीं. कभी कभी तो ऐसा लगता है की कोच में महिलाएं नहीं बल्कि गेहू की बोरियां है जिन्हें ज्यादा से ज्यादा अटाने के लिए मैनेज किया जा रहा है. धन्य है ये मैनेज का गुण, जो यहाँ जन्मजात मिल जाता है.     व्यंग्य

घट रही संख्या बेटियों की

uke & Qyd ] mez & nks lky ------ 18 tuojh 2012 dks ,El esa lksyg lky dh ,d yM+dh NksM+ xbZ mls A nks lky dh bl cPph ds t[eksa dks ns[kdj ,slk yx jgk Fkk tSls u tkus fdruh ;krukvksa dks & >sydj og ;gka rd igqaph gSA gkFk iSj dh gfM~M;ka VqVh gqbZ Fkha] lj ij Hkkjh pksV Fkk] “kjhj ij nkar ls dkVs tkus ds fu”kku FksA bl cPph dks vLirky rd igqapkus okyh yM+dh Hkh bl ds ckjs esa fdlh iq[rk tkudkjh dks fn, cxSj ykirk gks xbZA  ;s ckr vkSj gS fd cPph dh fLFkfr dks ns[krs gh MkWDVj~l blds bykt esa tqV x, A ;s muds fy, fdlh pSysat ls de ugha FkkA  Qyd vkSj mlds ifjokj dh tkudkjh tqVkrs gq, tc   iqfyl bl dsl dh rg rd igqaph rc lkeus vk;k yM+fd;ksa dh [kjhn Qjks[r ds flyflys dk ,d f?kukSuk lp tks lekt dks “keZlkj djus ds fy, dkQh gS A  Qyd tSlh vkSj u tkus fdruh gh cfPp;ka gSa tks lqf[kZ;ka ugha cVksj ikrh vkSj va/ksjs esa dgha ne rksM+ nsrh gSaA ,d fjiksVZ dh ekusa rks fnYyh esa izfr fnu de ls de nks f”k”kqvksa dks ykokfjl NksM+ fn;k tkrk gS vkSj buesa ls T;knkrj yM+fd;ka gk

भागम भाग

सभी भाग रहे हैं कोई मेट्रो के लिए भाग रहा है, कोई मेट्रो में सीट पाने के लिए भाग रहा है... कोई मेट्रो बदलने के लिए भाग रहा है... सभी भाग रहे हैं. कोई बस के लिए, तो कोई ऑटो के लिए तो कोई रिक्शा के लिए, भाग सभी रहे है. हर तरफ भागम भाग ... ऐसा लगता है की सबके अन्दर एक डर है की कही उन्होंने भागना बंद किया तो वे पिछड़ जायेंगे. मै भी उन में से ही एक हूँ... मै भी भाग रही हूँ... ये बात और है की मै रूकना चाहती हूँ... थम जाना चाहती हूँ , लेकिन ये भी एक कटु सच है की अब रूकना संभव नहीं, बस भागते जाना है. अब तो बस इस भागम भाग में ही खुशी ढूँढनी है