“ OMG कहाँ थे यार ? ” “ थोड़ा बिजी था, तुम सुनाओ, एनीथिंग न्यू,? हाउ आर यू ?कैसा चल रहा है तुम्हारा काम” “K” “मतलब?” “ओके...शार्ट फॉर्म K” “हा हा हा, तुम और तुम्हारे शार्ट फॉर्म्स” “हा हा हा को तुम LOL भी लिख सकते हो,मतलब- लाफिंग आउट लाउड” “हाँ हाँ वही LOL” “ पर एक पहेली अब तक नहीं सुलझी, अब टालो नहीं बता दो” “KP” “मतलब?” “कौन पहेली... हा हा हा” “मतलब कुछ भी शॉर्ट” “और क्या?” “ओके मुझे बहस नहीं करनी। अब पहेली बुझाना बंद करो और जल्दी से ऑनलाइन वाला नाम छोड़कर अपना ‘रियल नेम’ बताओ?” “दि रॉकस्टार” “उहुँ ये तो हो ही नहीं सकता, कुछ तो रियल बताओ, ना चेहरा दिख रहा, न नाम रियल” “ हा हा हा, तुम तो बस मेरे नाम के पीछे ही पड़ गई हो! अरे बाबा ये तो बस फेसबुक के लिए है, जैसे तुम्हारा नाम ‘स्वीटी मनु’ वैसे मेरा नाम ” “ तो तुम्हारा असली नाम क्या है?” “असलियत फिर कभी, बाय” “बाय ! हमेशा ऐसे ही टाल जाते हो, कह देती हूँ अगर अगली बार तुमने अपना असली नाम नहीं बताया और अपना चेहरा नहीं दिखाया तो फिर सीधा ब्लॉक। याद रखना कोई मज़ाक नहीं” “LOL” “मज़ाक नहीं, बिलकुल सच” “ चल चल
चाहे सोने के फ्रेम में जड़ दो, आईना झूठ बोलता ही नहीं ---- ‘नूर’