Skip to main content

Posts

Showing posts from January 13, 2008

नवयुगल

घन छाया नभ में अभी अभी बादल गरजे है बार बार। अब गरज गरज बरसे है घन धरती भींगी है झूम झूम तरुणी भाई है ये धरती वरुण भी हुआ है तरुण अभी । हवा के झोंके धरती को चूम चूम करते हैं प्यार तब झूम झूम नाचे है मन का मयूर बार बार। नवयुवती सी ये धरा रहे खिली खिली जब पड़े फुहार। सब कहे इस नवयुगल को बस प्यार प्यार, बस प्यार प्यार।

आदमी

आदमी, मंच पर खड़ा होकर लाखों जनता के सामने कहता है भारत कि स्त्रियाँ "सीता और सावित्री" हैं मैं उनका सम्मान करता हूँ। तालियों कि आवाज़ जनता आदमी कि जयकार करती है। आदमी, अन्धकार में "दुह्शासन" बन जाता है। "सीता और सावित्री"उसे "द्रोपदी"नज़र आती है । द्रोपदी "विलाप करती है लेकिन आज... कोई " कृष्ण " नहीं आता जनता " कौरव " बन जाती है। और , " द्रोपदी " कि चीत्कार कौरवों के अट्टहास में खो जाती है।