Skip to main content

Posts

Showing posts from June 11, 2017

वक़्त की क़ैद में ज़िन्दगी है मगर...

राह कंटीली और पथरीली, हौस’ला टूट रहा है, जिस्म-रूह-अहसास-बंधन,सबकुछ छूट रहा है। सुर्ख सपने और फूल सुनहरे, ये तो बीती बातें हैं, कथा-कहानी, खेल पुराने, खो गई ये सौगातें हैं। मौत लगे है अब रूमानी, आँखों से न गिरता पानी। दुःख-चिंता से टूटा नाता, राग-रंग अब कुछ न भाता । यादों का प्यारा आँगन अब पीछे छूट रहा है, राह कंटीली और पथरीली, हौस’ला टूट रहा है। © 2008-09 सर्वाधिकार सुरक्षित!