तिनका जोड़ा चिड़ियों ने बनाया छोटा घोंसला घोंसले में अंडे थे चिड़ियां उन्हें सेती चूजे निकले चिड़ियां खाना लाई चोंच में डाला फुर्र-से उड़ गई चहचहाते चूजे हमारा घर क्रीड़ास्थल बना था चूजे उड़ते गिरते - संभलते चिड़ियाँ सिखाती थी चंद दिनों में चूजे उड़ना सीखे घोंसला-घर वीरान हो चुका था परिंदे उड़ चले । © 2008-09 सर्वाधिकार सुरक्षित!
चाहे सोने के फ्रेम में जड़ दो, आईना झूठ बोलता ही नहीं ---- ‘नूर’