Skip to main content

एड्स: जारी है संघर्ष


पिछले दिनों अपने कार्यक्रम के सिलसिले में मैंने एड्स रोगियों से मुलाक़ात की कोशिश की । ये काम इतना आसान भी नहीं था। काफ़ी नेट सर्फिंग के बाद कुछ एनजीओ का पता मिला जो इनलोगों के लिए काम करते हैं। पता लेकर आनन फानन में मैं उनसे मुलाक़ात तय कर मिलने के लिए चली गई। कुछ इंतज़ार के बाद मेरी मुलाक़ात उस आरगेनाइजेशन को चलाने वाले से हो गई। छोटे से परिचय के बाद काम की बात शुरू हुई। मैंने अपने कार्यक्रम के बारे में बताया , ये भी कहा की मुझे एड्स रोगी से मिलना है, उनके परिवारवालों से मुलाक़ात करनी है। इधर उधर की बात के बाद वो सज्जन समझाने लगे की क्या कोई एड्स रोगी कैमरा के सामने आएगा...नहीं। जब कोई भी व्यक्ति एच आई वी पोसिटिवे होता है तो उसके सामने सबसे पहले उसका परिवार आता है... फ़िर ज़िन्दगी जीने की समस्या आती है, फ़िर सवाल उठता है की आख़िर ज़िन्दगी जीने के लिए अहम् चीज़ ....पैसा ,कहाँ से आएगा.....ये सारी समस्याओं को बताने के बाद वे मुझसे पूछे की क्या हमारा चैनल उन्हें पैसे भी देगा? मैंने पैसे देने में अपनी असमर्थता ज़ाहिर की और कहा की हम उनकी समस्याओं को लोगों के सामने लायेंगे, पर इसके लिए उन्हें हमारा साथ देना होगा। इसके बाद वे सज्जन बहुत तरह की बातें करते रहे, फ़िर मुझसे पूछा की अगर मान लो हम साथ में काम कर रहे हैं , हम दोनों के बिच अच्छी दोस्ती भी हो, और तीन चार साल के बाद अचानक तुम्हे पता चले की में एच आई वी पोसिटिव हूँ तुम्हारी क्या प्रतिक्रिया होगी। मुझे पहले तो समझ नहीं आया की क्या जवाब दूँ, सिर्फ़ इतना ही कह सकी की मुझे अफ़सोस होगा।
इसके बाद उन्होंने कहा की वे मेरी मदद करेंगे पर इसके लिए मुझे एक कंसेंट फॉर्म साइन करना पड़ेगा। में ओके कर दी। उसके बाद तय हुआ की जहांगीरपुरी में मेरी मुलाक़ात एच आई वी पोसिटिव महिला से होगी। तय दिन हम निकल पड़े , और पहुँच गए जहांगीरपुरी। उस महिला से मैंने पूछा की आखिर कैसे वे पोसिटिव हो गयीं और उन्हें इसका पता कैसे चला? वे बताई की उन्हें ये बिमारी उनके पति से मिली है और इस बीमारी की ख़बर तब हुई जब उनका पति अक्सर बीमार रहने लगा। जब डॉक्टर ने उसके सारे चेक उप करवाए तब पता चला की उसे ये बीमारी है फ़िर महिला की भी जांच की गई तो उसमे भी ये वाइरस था और उसकी बेटी जो उस वक्त चार या पाँच महीने की थी उसे भी ये बीमारी थी। उसके बाद उस औरत का पति, ये सोचने लगा की उसकी पत्नी के चाल चलन सही नही थे, इसलिए उसे ये बीमारी हुई । इसके लिए अभी भी पति , पत्नी को दोषी मानता है, साथ ही उसे खूब मारता पिटता है ।हलाँकि इस बारे में उनलोगों ने अपने परिवार में किसी को भी नहीं बताया है। ये सिर्फ़ पति -पत्नी को पता है। एनजीओ ने भी उनलोगों को अपनी बिमारी के बारे में किसी से भी कहने से मना कर रखा है। वे महिला बता रही थी की अगर किसी को पता चल जाए की सामने वाला ऐड्स का रोगी है तो उसके साथ बहुत ही बुरा व्यवहार किया जाता है। यहाँ तक की डॉक्टर और नर्स भी उनकों छूने से डरते हैं। उनके लिए काम करने वाले जो एनजीओ हैं उसके कार्यकर्ता भी उस बोत्तल से पानी पीना पसंद नहीं करते जिससे ऐड्स रोगियों ने पानी पिया हो।

Comments

सही कहा..
बहुत discrimination है..
Udan Tashtari said…
प्रभावी आलेख. एनजीओ के कार्यकर्ता हों या कोई और, पर्याप्त जानकारी के आभाव में यही होगा.
मीत said…
मार्मिक...
ऐसा जानकार बहुत दुःख होता है!
उम्मीद है प्रिया की तुम्हारा लेख पढ़कर लोगो को कुछ समझ आये...
लेख बहुत अच्छा है...
जारी रहे...
Bandmru said…
सही कहा..पर्याप्त जानकारी के आभाव में यही होगा.
उम्मीद है लेख पढ़कर लोगो को कुछ समझ आये...बहुत अच्छा..... प्रभावी आलेख.जारी रहे...
makrand said…
bahut sunder lekh jawalant samasaya pr
i had written in my old post
jo dikhata he vo bikata he
visit my dustbin if possible
regards
makrand said…
bahut sunder lekh jawalant samasaya pr
i had written in my old post
jo dikhata he vo bikata he
visit my dustbin if possible
regards
neelima garg said…
Awareness is a must to prevent the disease....

Popular posts from this blog

हुंकार से उर्वशी तक...(लेख )

https:// epaper.bhaskar.com/ patna-city/384/01102018/ bihar/1/ मु झसे अगर यह पूछा जाए कि दिनकर की कौन सी कृति ज़्यादा पसंद है तो मैं उर्वशी ही कहूँ गी। हुंकार, कुरुक्षेत्र, रश्मिरथी जैसी कृति को शब्दबद्ध करने वाले रचनाकार द्वारा उर्वशी जैसी कोमल भावों वाली रचना करना, उन्हें बेहद ख़ास बनाती है। ये कहानी पुरुरवा और उर्वशी की है। जिसे दिनकर ने काव्य नाटक का रूप दिया है, मेरी नज़र में वह उनकी अद्भुत कृति है, जिसमें उन्होंने प्रेम, काम, अध्यात्म जैसे विषय पर अपनी लेखनी चलाई और वीर रस से इतर श्रृंगारिकता, करुणा को केंद्र में रख कर लिखा। इस काव्य नाटक में कई जगह वह प्रेम को अलग तरीके से परिभाषित भी करने की कोशिश करते हैं जैसे वह लिखते हैं - "प्रथम प्रेम जितना पवित्र हो, पर , केवल आधा है; मन हो एक, किन्तु, इस लय से तन को क्या मिलता है? केवल अंतर्दाह, मात्र वेदना अतृप्ति, ललक की ; दो निधि अंतःक्षुब्ध, किन्तु, संत्रस्त सदा इस भय से , बाँध तोड़ मिलते ही व्रत की विभा चली जाएगी; अच्छा है, मन जले, किन्तु, तन पर तो दाग़ नहीं है।" उर्वशी और पुरुरवा की कथा का सब

यादें ....

14 फरवरी - प्रेम दिवस...सबके लिए तो ये अपने अपने प्रेम को याद करने का दिन है,  हमारे लिए ये दिन 'अम्मा' को याद करने का होता है. हम अपनी 'दादी' को 'अम्मा' कहते थे- अम्मा के व्यक्तित्व में एक अलग तरह का आकर्षण था, दिखने में साफ़ रंग और बालों का रंग भी बिलकुल सफेद...इक्का दुक्का बाल ही काले थे... जो उनके बालों के झुरमुट में बिलकुल अलग से नजर आते थे. अम्मा हमेशा कलफ सूती साड़ियाँ ही पहनती.. और मजाल था जो साड़ियों की एक क्रिच भी टूट जाए। जब वो तैयार होकर घर से निकलती तो उनके व्यक्तित्व में एक ठसक होती  । जब तक बाबा  थे,  तब तक अम्मा का साज श्रृंगार भी ज़िंदा था। लाल रंग के तरल कुमकुम की शीशी से हर रोज़ माथे पर बड़ी सी बिंदी बनाती थी। वह शीशी हमारे लिए कौतुहल का विषय रहती। अम्मा के कमरे में एक बड़ा सा ड्रेसिंग टेबल था, लेकिन वे कभी भी उसके सामने तैयार नही होती थीं।  इन सब के लिए उनके पास एक छोटा लेकिन सुंदर सा लकड़ी के फ्रेम में जड़ा हुआ आईना था।  रोज़ सुबह स्नान से पहले वे अपने बालों में नारियल का तेल लगाती फिर बाल बान्धती।  मुझे उनके सफेद लंबे बाल बड़े रहस्यमय

वसंतपुत्री का वसंत से पहले चले जाना...

ज बसे मैंने हिंदी साहित्य पढ़ना और समझना शुरू किया....तब से कुछ लेखिकाओं के लेखन की कायल रही जिनमें कृष्णा सोबती और मन्नू भंडारी का नाम सबसे ऊपर है। दिलचस्प ये कि दोनों ही लेखिकाओं से मिलने और साक्षात्कार करने का कभी सौभाग्य नहीं मिल सका। अपने कार्यक्रम के लिए दोनों से ही मेरी बातें हुई और दोनों ने ही हमेशा मना किया। 2015 से लेकर 2017 के बीच  कृष्णा सोबती जी से तो हर तीन चार महीने में  कॉल कर के उनकी तबियत पूछती और कैमरा टीम के साथ घर आने की अनुमति मांगती...अंततः मैं समझ गई वे इस इंटरव्यू के लिए तैयार नहीं होंगी और मैंने उन्हें फोन करना बंद कर दिया। जब ज्ञानपीठ मिलने की खबर मिली तब ऐसा लगा कि शायद अब साक्षात्कार के लिए तैयार हो जाएं फिर पता चला कि तबियत खराब होने की वजह से उनकी जगह अशोक वाजपेयी जी ने उनका पुरस्कार ग्रहण किया।   वे मेरी प्रिय लेखिकाओं में से थीं और हमेशा रहेंगी। मैंने कम लेखिकाओं के लेखन में इतनी उन्मुक्तता देखी जो यहाँ पढने को मिली।  कई बार  उनकी कहानियों पर खासा विवाद भी हुआ क्योंकि  किसी लेखिका ने साहस के साथ स्त्री मन और उसकी ज़रूरतों पर  पहली बार  लिखा था।  एक वर