Skip to main content

कम उम्र में शादी और मातृत्व

स्त्री और पुरूष इश्वर की अनुपम रचना हैं। संसार को चलाने के लिए दोनों की ही बराबर की हिस्सेदारी ज़रूरी है। सिंधु सभ्यता की बात हो या फ़िर वेदिक सभ्यता की, स्त्रियों की पूजा इस देश की सभ्यता और संस्कृति में सदियों से निहित है। लेकिन धीरे धीरे जब बाहर से आक्रमणकारियों ने यहाँ धावा बोला स्त्रियों की स्थिति कजोर होती गई। शायद यही वो समय रहा होगा जब से लोग लड़कियों को बोझ मानने लगे होंगे, उनकी सुरक्षा और जिम्मेदारियों से मुक्ति के लिए उनकी जल्दी से जल्दी शादी करने की प्रथा की शुरुआत भी ऐसे ही हुई होगी ।
आज वो प्रथा इस देश के लिए किसी नासूर से कम नहीं। नन्ही उम्र में शादी यानी किसी नन्हें पौधे से फल की अपेक्षा करना, ये मानव की सबसे बड़ी भूल है। अगर कच्ची उम्र में किसी लड़की की शादी की जाती है तो वो लड़की ना ही प्राकृतिक रूप से इसके लिए तैयार होती है ना ही मानसिक रूप से , इसीलिए तो क़ानून में भी लड़कियों के शादी की उम्र अठारह साल तय की गई है। बावजूद इसके आज भी खुले आम बाल विवाह हो रहे हैं, और इसके ख़िलाफ़ कदम उठाने वाला कोई नहीं है। यहाँ तक की राजस्थान में तो एक ख़ास मौके पर सामुहिक बाल विवाह करवाए जाते हैं और वो भी खुलेआम। कच्ची उम्र में शादी की सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ता है लड़कियों को, क्योंकि वे हर बातों से अनजान होती हैं। उन्हें पता नहीं होता की वे किस बन्धन में बंधने जा रहीं है। उनका शरीर इसके लिए तैयार नहीं होता। किसी भी स्त्री के लिए मातृत्व सबसे खूबसूरत पल होते हैं, लेकिन कच्ची उम्र में वही मातृत्व लड़की के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं। उन्नीस से कम उम्र में माँ बनने वाली मahilaon के डिलिवरी के समय मौत की संभावना बालिग उम्र में माँ बनने वाली से पाँच फीसदी ज्यादा है। भारत में पन्द्रह से उन्नीस साल की चार में से एक लड़की शादीशुदा है। नन्ही उम्र में ब्याही जाने वाली ज्यादातर बच्चियां पति और ससुरालवालों के ज़ुल्म का शिकार होती हैं। ये ज़ुल्म शारीरिक प्रतारना से लेकर मानसिक यातना तक होता है।
कच्ची उम्र में शादी का एक बहुत बड़ा कारन अशिक्षा और गरीबी है। अगर हाल के सर्वेक्षणों पर गौर करें तो पाएंगे की सबसे ज्यादा बाल विवाह राजस्थान में हो रहे हैं। वहाँ पन्द्रह से उन्नीस साल के बीच विवाह के बन्धन में बंधने वाली लड़कियों की संख्या करीब ४१ फीसदी है। आजादी मिलने के बाद से इस देश के haalaat में बहुत बदलाव हैं । कम उम्र में विवाह पर लगाम lagaane की कोशिश भी की गई लेकिन सिलसिला अब भी जारी है। शायद इसके लिए एक गंभीर राजनितिक मंथन की ज़रूरत है या फिर सामाजिक चिंतन की , तभी तो जागरूकता के साथ एक नया आगाज़ होगा और देश तरक्की के नए मुकाम तय करेगा।

Comments

Udan Tashtari said…
सही कहा: कारण अशिक्षा और गरीबी है. जब तक यह हैं, कुरुतियों को दूर करना बड़ा मुश्किल काम है.

सार्थक चिन्तन एवं आलेख.
rakhshanda said…
बिल्कुल सही, आज भी ये बड़ी आम सी बात है, न सिर्फ़ गावों में बल्कि शहरों में भी रहने वाले खासकर बिहारियों में आज भी ऐसा ही रिवाज है, कारण , गरीबी और अशिक्षा , जब तक गरीबी से ऊपर उठकर सब शिक्षित नही होते, ये रुकने वाला नही है. गंभीर लेख
lumarshahabadi said…
nari ke bhawnao ko ek nari hi samajh sakti hain. chintan ka bishay hain. keep it up
मीत said…
अच्छा लिखा है, कहीं न कहीं इस सब के लिए खुद ही जिम्मेदार हैं।
अगर हम चाहें तो हम रोक सकते हैं, लेकिन हम चाहते नहीं
हमारे दिल कमजोर हैं, और हम भी...
जब तक हम एकजुट हो इसे नहीं रोकना चाहेंगे तब तक इसे नहीं रोक सकते॥
अशिक्षा ओर गरीबी यही दो कारण है.....
Som said…
I'm beloning to community, where people marry early. I have seen most of my relatives marrying in the 17-20 age group. I think, for male it's fine but for female the things are worse. Perticularly, i feel disappointed on this issue, meanwhile, i'm almost helpless as revolting against tradiational community values and norms is also not good. How can we deal with such situation, where one side we have to take care of our sisters and other side is community norms. It's bit hard.

Anyway, am first time at your blog ( come via Mit's one). Meanwhile, i like your article. Keep on writing.

Popular posts from this blog

हुंकार से उर्वशी तक...(लेख )

https:// epaper.bhaskar.com/ patna-city/384/01102018/ bihar/1/ मु झसे अगर यह पूछा जाए कि दिनकर की कौन सी कृति ज़्यादा पसंद है तो मैं उर्वशी ही कहूँ गी। हुंकार, कुरुक्षेत्र, रश्मिरथी जैसी कृति को शब्दबद्ध करने वाले रचनाकार द्वारा उर्वशी जैसी कोमल भावों वाली रचना करना, उन्हें बेहद ख़ास बनाती है। ये कहानी पुरुरवा और उर्वशी की है। जिसे दिनकर ने काव्य नाटक का रूप दिया है, मेरी नज़र में वह उनकी अद्भुत कृति है, जिसमें उन्होंने प्रेम, काम, अध्यात्म जैसे विषय पर अपनी लेखनी चलाई और वीर रस से इतर श्रृंगारिकता, करुणा को केंद्र में रख कर लिखा। इस काव्य नाटक में कई जगह वह प्रेम को अलग तरीके से परिभाषित भी करने की कोशिश करते हैं जैसे वह लिखते हैं - "प्रथम प्रेम जितना पवित्र हो, पर , केवल आधा है; मन हो एक, किन्तु, इस लय से तन को क्या मिलता है? केवल अंतर्दाह, मात्र वेदना अतृप्ति, ललक की ; दो निधि अंतःक्षुब्ध, किन्तु, संत्रस्त सदा इस भय से , बाँध तोड़ मिलते ही व्रत की विभा चली जाएगी; अच्छा है, मन जले, किन्तु, तन पर तो दाग़ नहीं है।" उर्वशी और पुरुरवा की कथा का सब

यादें ....

14 फरवरी - प्रेम दिवस...सबके लिए तो ये अपने अपने प्रेम को याद करने का दिन है,  हमारे लिए ये दिन 'अम्मा' को याद करने का होता है. हम अपनी 'दादी' को 'अम्मा' कहते थे- अम्मा के व्यक्तित्व में एक अलग तरह का आकर्षण था, दिखने में साफ़ रंग और बालों का रंग भी बिलकुल सफेद...इक्का दुक्का बाल ही काले थे... जो उनके बालों के झुरमुट में बिलकुल अलग से नजर आते थे. अम्मा हमेशा कलफ सूती साड़ियाँ ही पहनती.. और मजाल था जो साड़ियों की एक क्रिच भी टूट जाए। जब वो तैयार होकर घर से निकलती तो उनके व्यक्तित्व में एक ठसक होती  । जब तक बाबा  थे,  तब तक अम्मा का साज श्रृंगार भी ज़िंदा था। लाल रंग के तरल कुमकुम की शीशी से हर रोज़ माथे पर बड़ी सी बिंदी बनाती थी। वह शीशी हमारे लिए कौतुहल का विषय रहती। अम्मा के कमरे में एक बड़ा सा ड्रेसिंग टेबल था, लेकिन वे कभी भी उसके सामने तैयार नही होती थीं।  इन सब के लिए उनके पास एक छोटा लेकिन सुंदर सा लकड़ी के फ्रेम में जड़ा हुआ आईना था।  रोज़ सुबह स्नान से पहले वे अपने बालों में नारियल का तेल लगाती फिर बाल बान्धती।  मुझे उनके सफेद लंबे बाल बड़े रहस्यमय

जो बीत गई सो बात गई

"जीवन में एक सितारा था माना वह बेहद प्यारा था वह डूब गया तो डूब गया अम्बर के आनन को देखो कितने इसके तारे टूटे कितने इसके प्यारे छूटे जो छूट गए फिर कहाँ मिले पर बोलो टूटे तारों पर कब अम्बर शोक मनाता है जो बीत गई सो बात गई " शायद आठवीं या नौवीं कक्षा में थी जब ये कविता पढ़ी थी... आज भी इसकी पंक्तियाँ ज़ेहन में वैसे ही हैं।  उससे भी छोटी कक्षा में थी तब पढ़ी थी - "आ रही रवि की सवारी। नव-किरण का रथ सजा है, कलि-कुसुम से पथ सजा है, बादलों-से अनुचरों ने स्‍वर्ण की पोशाक धारी। आ रही रवि की सवारी।" बच्चन जी की ऐसी न जाने कितनी कविताएँ हैं जो छात्र जीवन में कंठस्थ हुआ करती थीं। संभव है इसका कारण कविताओं की ध्वनि-लय और शब्द रहे हों जिन्हें कंठस्थ करना आसान हो। नौकरी के दौरान बच्चन जी की आत्मकथा का दो भाग पढ़ने को मिला और उनके मोहपाश में बंधती चली गयी। उसी दौरान 'कोयल, कैक्टस और कवि' कविता पढ़ने का मौका मिला। उस कविता में कैक्टस के उद्गार  - "धैर्य से सुन बात मेरी कैक्‍टस ने कहा धीमे से, किसी विवशता से खिलता हूँ,